महिला हॉकी : आखरी मिनट में टीम इंडिया ने ब्रिटेन को 2-1 से हराया

Update: 2019-09-29 12:24 GMT

सृष्टि पांडेय

  ब्रिटेन में  खेले जा  रहे महिला हॉकी मैच में  भारत ने  पहले ही मैच में  ब्रिटेन को 2-1 से हरा दिया ।  आखिरी  मिनट में गुरजीत कौर ने गोल करके भारतीय टीम को जीता दिया ।  पांच मैचों की इस  सीरीज में भारत का स्कोर 1-0 से आगे है । इस सीरीज़ का  दूसरा मैच रविवार को होगा . आपको  बता दें की मैच ख़त्म होने के 48 सेकंड पहले ही गुरजीत कौर ने गोल कर दिया और मैच को जीता दिया । उससे पहले तो सभी मान चुके थे की मैच 1-1  से ड्रा होगा , लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ  , क्यूंकि उसी समय भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला था और गुरजीत कौर ने बिना किसी गलती के   गेंद को गोलपोस्ट तक पहुंचा दिया और भारत ने  यह मुकाबला 2-1 से जीत लिया .

Similar News