लखनऊ बार एसोसिएशन के संयुक्त मंत्री संजय लोधी के चेम्बर पर देशी बम से हमला हुआ उन्हें मामूली चोटे आयी | कई वकील भी जख्मी हो गए है| सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया मौके पर पुलिस जाँच में जुट गयी है |
कुछ दिनों बाद बार के चुनाव है जिसके चलते इसे आपसी रंजिश का मामला बताया जा रहा है बताया जा रहा है कचहरी में तीन जिन्दा बम मिले एक फटा है | वही हवाई फायरिंग की खबर भी आ रही है |
|