लखनऊ कचहरी में बमबाजी

Update: 2020-02-13 08:21 GMT

लखनऊ बार एसोसिएशन के संयुक्त मंत्री संजय लोधी के चेम्बर पर देशी बम से हमला हुआ उन्हें मामूली चोटे आयी | कई वकील भी जख्मी हो गए है| सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया मौके पर पुलिस जाँच में जुट गयी है |

कुछ दिनों बाद बार के चुनाव है जिसके चलते इसे आपसी रंजिश का मामला बताया जा रहा है बताया जा रहा है कचहरी में तीन जिन्दा बम मिले एक फटा है | वही हवाई फायरिंग की खबर भी आ रही है |

|

Similar News