रईस जैसी मशहूर फिल्म में काम कर चुकी पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान अभी हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। इसकी जानकारी उन्हीने स्वम दी हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर कर इसकी जानकारी दी है, और साथ ही बताया हैं कि मैं अभी आइसोलेशन में हूँ। आशा करती हूँ मेरे सारे फैंस और करीबी मेरे सही होने की कामना करेंगे। इसके बाद उन्होंने सभी को ठीक रहने की कामना भी करी।
साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट पर ये भी कहा कि हाल ही में मुझसे संपर्क में आए हुए लोग अपनी सुरक्षा के लिए अपना कोविड टेस्ट करा लें। मुझे पता हैं ये घड़ी मेरे और लोगों के लिए बहुत मुश्किल है, पर आशा हैं कि ये जल्द ही ठीक हो जाएगा, इंशाल्लाह। साथ ही मैं आप सब से विनम्र निवेदन करती हूँ प्लीज, प्लीज मास्क पहनें और खुद की सुरक्षा के लिए नियमों का पालन करें, अपने लिए भी और दूसरों के लिए भी।
ट्वीट का रेस्पोंस देते हुए उनके फैंस और सेलेब्स ने माहिरा को जल्द ठीक होने की दुआएं भेजी हैं। जानी मानी एक्ट्रेस और छोटे परदे की नागिन से मशहूर मौनी रॉय ने भी माहिरा को मैसेज किया है और लिखा हैं ढेर सारा प्यार तुम्हें और जल्दी ठीक हो जाएं। दरसल माहिरा खान का बॉलीवूड में नाम शाहरुख की फिल्म रईस से हुआ हैं। यह फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी। फिल्म में शाहरुख के काम को तो सराहा गया, वहीं इसी फिल्म के बाद माहिरा को भी भारतीय दर्शकों के बीच पॉपुलैरिटी मिली। लेकिन अगर बात करें पहचान की तो वो उनको अपने पाकिस्तानी सीरियल हमसफर से मिली थी। जिसकी वजह से दर्शक उनकी ऐक्टिंग के दीवाने हो गए थे। अभी हाल ही में उन्होंने अपनी नई फिल्म नीलोफर की शूटिंग खत्म की है। इस फिल्म में वे एक बार फिर फवाद खान संग नजर आएंगी। उन्होंने फिल्म के सेट से तस्वीरें भी साझा की थी।
उनके फैंस उनके लिए यही कामना करेंगे की वे जल्द ठीक हो जाए और अपनी आने वाली नई फिल्म के प्रोमोशन पर ध्यान दे पाए।
अदिती गुप्ता