कोलंबिया में भीषण विमान हादसा, सांसद समेत 15 लोगों की मौत

Update: 2026-01-29 06:28 GMT




उत्तर पूर्वी कोलंबिया में भीषण विमान दुर्घटना हो गई। दुर्घटना में विमान में सवार एक सांसद, दो क्रू मेंबर समेत सभी 15 लोगों की मौत हो गई। सरकारी एयरलाइन सतेना ने घटना की पुष्टि की है। विमान कुकुटा से ओकाना जा रहा था, लेकिन उड़ान भरने के 12 मिनट बाद ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से उसका संपर्क टूट गया। सिविल एविएशन जांचकर्ता अल्वारो बेल्लो ने बताया है कि अधिकारी विमान, उड़ान संचालन और दुर्घटना के समय पहाड़ी क्षेत्र में स्थित दुर्घटनास्थल पर लगातार खराब मौसम की स्थितियों को लेकर सबूत जुटा रहे हैं।

Similar News