कोरोना वायरस की उत्पत्ति का पता लगाने के लिए चीन ने डब्लूएचओ की टीम को नहीं दी मंजूरी

Update: 2021-01-06 08:00 GMT

नई दिल्ली, 06 जनवरी । डब्लूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एडनोस ग्रेबेसियस ने चीन के प्रति निराशा जताया है क्योकि  कोरोना वायरस की उत्पत्ति का पता लगाने के लिए गठित विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम को चीन ने अपने यहां प्रवेश देने से मना कर दिया है। चीन का तर्क है कि टीम के सदस्यों को वीजा मंजूरी अभी नहीं मिली है। जबकि टीम के कुछ सदस्य यात्रा भी शुरू कर चुके हैं। 

मंगलवार को डब्लूएचओ के विशेषज्ञों वाले दल को चीन पहुंचना था लेकिन चीन की तरफ से इस दल के सदस्यों को वीजा सहित दूसरी जरूरी मंजूरी नहीं दी गयी। हालांकि इस टीम के कुछ सदस्य अपनी यात्रा शुरू भी कर चुके हैं। डब्लूएचओ के महानिदेशक ने पूरे प्रकरण पर गहरी निराशा जताते हुए कहा है कि दो सदस्य पहले ही अपनी यात्रा शुरू कर चुके हैं। टीम के बाकी सदस्य को अंतिम समय में यात्रा से रोक दिया गया। उन्होंने कहा कि इस मसले को लेकर वे वरिष्ठ चीनी अधिकारियों के संपर्क में हैं और उनसे साफ कर चुके हैं कि यह मिशन डब्लूएचओ और अंतर्राष्ट्रीय टीम की प्राथमिकताओं में शामिल है।



Similar News