जानिए कौन सी वैक्सीन है कोरोना के खिलाफ सबसे पॉवरफुल, स्टडी में क्या हुआ खुलासा
रूस में विकसित स्पूतनिक-वी सार्स-कोव-2 वायरस के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता पैदा करने वाला सबसे सुरक्षित टीका है। ब्यूनस आयर्स के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने हालिया अध्ययन के आधार पर यह दावा किया है। मंत्रालय के मुताबिक अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स प्रांत में लगाए जा रहे सभी कोविड-19 टीकों में स्पूतनिक-वी सबसे सुरक्षित बनकर उभरा है। इससे लाभार्थियों में मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया है। यही नहीं, टीकाकरण के बाद गंभीर साइडइफेक्ट की शिकायतें भी न के बराबर दर्ज की गई हैं। 47 फीसदी लाभार्थियों को बुखार, 45 फीसदी को सिरदर्द, 39.5 फीसदी को मांसपेशियों व जोड़ों में दर्द और 46.5 फीसदी को टीके वाली जगह पर दर्द, जबकि 7.4 फीसदी को सूजन का सामना करना पड़ा है।
आपको बता दें कि स्पूतनिक वी वैक्सीन का निर्माण रूस के गामालेया नेशनल सेंटर ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी द्वारा किया गया है। इनमें सिरदर्द, बुखार, थकान महसूस करना, शरीर के जिस भाग में वैक्सीन दी गयी है वहां दर्द होना, हल्के लाल चकत्ते उठने जैसे साइड इफेक्ट्स शामिल हैं। हांलांकि, इस अध्ययन से पता चलता है कि सभी वैक्सीन में रूस की वैक्सीन स्पूतनिक वी सबसे अधिक सेफ है। रूस की कोरोना वैक्सीन स्पुतनिक V को भारत में आपातकाल इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है। रूसी वैक्सीन देश के नौ शहरों में उपलब्ध है। ये शहर हैं- बेंगलुरु, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, विशाखापटनम, बद्दी, कोल्हापुर और मिरयालागुडा।
अराधना मौर्या