विदेश मंत्री का ग्रीस दौरा, प्रधानमंत्री क्यारीकोस मित्सोटाकिस बोले द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने का एक अवसर
विदेश मंत्री एस जयशंकर शनिवार को ग्रीस पहुंचे, जहां उनके समकक्ष निकोस डेंडियास ने उनका स्वागत किया. जयशंकर ने ट्वीट किया, 'हमारे व्यापक यूरोपीय संघ के जुड़ाव में ग्रीस एक अहम भागीदार है. विदेश मंत्री ने रविवार को होने वाली औपचारिक वार्ता की भी जानकारी दी. ग्रीस के प्रधानमंत्री क्यारीकोस मित्सोटाकिस ने ग्रीस भारत के संबंधों को जोड़ने के लिए एस जयशंकर की बैठक को बेहद अहम बताया. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह हमारे द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने का एक अवसर है.
बता दें कि दोनों देशों के बीच नियमित और उच्चमंत्रिस्तरीय आदान-प्रदान होते रहे हैं. उच्चस्तरीय यात्राओं की बात करें तो भारत के राष्ट्रपति ने 2007 में ग्रीस की यात्रा की थी, जो भारत की ओर से आखिरी राजकीय यात्रा थी. ग्रीक की ओर से ग्रीक प्रधानमंत्री 2008 में यहां आए और ग्रीक पीएम पापांद्रेयू ने 2010 में दिल्ली सतत विकास शिखर सम्मेलन के लिए भारत का दौरा किया. वर्ष 2017 में ग्रीस के विदेश मंत्री ने भारत की यात्रा की थी. दोनों देश लोकतंत्र, कानून और बहुलवाद के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं. हमारा द्विपक्षीय व्यापार करीब 530 मिलियन डॉलर है. कुछ भारतीय कंपनियों ने ग्रीस में बुनियादी ढांचे क्षेत्र, फार्मा और स्टील में अपनी उपस्थिति दर्ज की है.
अराधना मौर्या