यूरोप में विनाशकारी बाढ़ से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर शनिवार को 150 हो गई, वहीं बचावकर्ता राहत कार्यों में लगे रहे. पुलिस ने बताया कि जर्मनी की अह्रविलर काउंटी में 90 से अधिक लोगों की मौत होने की खबर है.
यह काउंटी बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित इलाकों में से एक है. अधिकारियों ने शुक्रवार को राइनलैंड-पैलेटिनेट राज्य में 63 लोगों की मौत की खबर दी थी. अह्रविलर इसी राज्य में स्थित है. जर्मनी की सबसे अधिक आबादी वाले उत्तरी राइन-वेस्टफलिया राज्य में 43 और लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है.
शुक्रवार को भारी बारिश की वजह से पैदा हुए हालात से बचाव कार्य भी प्रभावित हो रहा है. लापता लोगों के परिजन आशंकाओं से घिरे हैं.
फ़ोन नेटवर्क टूट गया है. सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हैं और एक लाख से अधिक घरों में बिजली नहीं हैं. बारिश से सबसे ज़्यादा प्रभावित उत्तरी प्रांत हुए हैं. राइन वेस्टफालिया, राइनलैंड-पालाटिनेट और सारलैंड बुरी तरह प्रभावित हैं.
अधिकारियों के मुताबिक़ राइनलैंड-पालाटिनेट के अर्हवीलर ज़िले में शुक्रवार को 1300 लोग लापता हुए. हालांकि अधिकारियों का कहना था कि हर घंटे ये आँकड़ा कम हो रहा है.