भारत-चीन के बीच हाल ही में खत्म हुए 12वें शीर्ष कमांडर लेवल की मीटिंग हुई थी जिसका असर दिखने लगा है। पूर्वी लद्दाख के गोगरा हाइट्स क्षेत्र से अब चीन अपनी सेना हटाने को लेकर राजी हो गया है। गोगरा हाइट्स क्षेत्र में दोनों देशों की सेना पिछले साल मई से ही आमने-सामने हैं। इस क्षेत्र को पेट्रोलिंग प्वाइंट 17A के नाम से भी जाना जाता है।
पैंगॉन्ग झील इलाके से फरवरी महीने में दोनों देशों की सेना हटाई गई थी, उसके बाद से गोगरा हाइट्स इलाके से सेना हटाने का मसला लंबित था। इसे लेकर दोनों देश की सेना में सहमति नहीं बन पा रही थी। सूत्रों की मानें तो दोनों देशों के बीच बनी इस सहमति पर कार्रवाई भजल्द ही शुरू हो सकती है। दोनों देशों की सेना जल्द ही गोगरा हाइट्स से हट सकती है।