कतर के विशेष दूत ने विदेश मंत्री जयशंकर से मुलाकात की

Update: 2021-08-07 16:09 GMT

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संघर्ष समाधान के लिए कतर के विशेष दूत मुतलाक बिन माजिद अल-कहतानी से मुलाकात करने के बाद शनिवार को कहा कि अफगानिस्तान में सुरक्षा हालात का तेजी से बिगड़ना ''गंभीर विषय'' है। अल कहतानी कतर के विदेश मंत्री के 'आतंकवाद निरोध और संघर्ष समाधान की मध्यस्थता' के लिए विशेष दूत हैं और अफगानिस्तान में वर्तमान हालात पर चर्चा के लिए भारत दौरे पर आए हुए हैं।

वहीं इससे पहले शुक्रवार को कतर के दूत और भारतीय विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव जे पी सिंह के बीच भी अफगानिस्तान में स्थिति पर चर्चा हुई थी। बता दें कि कतर की राजधानी दोहा अंतर-अफगान शांति वार्ता का स्थल रही है। खाड़ी देश अफगान शांति प्रक्रिया में भूमिका निभा रहा है।

Tags:    

Similar News