काबुल में तालिबान के कब्जे के बाद से बढ़ रही लोगों की मुसीबतें, अब बैंकों में भी लगे ताले, प्रर्दशन जारी

Update: 2021-08-28 13:46 GMT

न्यू काबुल बैंकों के बाहर भीड़ लगी हुई है। इस बीच शनिवार को एकत्र हुए प्रदर्शनकारियों में सिविल सेवा के अधिकारी शामिल थे जो तीन से छह महीने से बकाया अपने वेतन की मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बैंक तीन दिन पहले खुले थे लेकिन अभी तक कोई पैसा नहीं निकाल पाया है। एटीएम मशीनें काम कर रही हैं लेकिन एक दिन में दो सौ डॉलर से ज्यादा की निकासी नहीं हो पा रही है जिसके कारण लोगों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं।

हालांकि इस मामले में बैंक मालिकों का कहना है कि वह तब तक अपना शुरू नहीं करेंगे, जब तक देश का केंद्रीय बैंक नहीं खुल जाता। दूसरी ओर मुद्रा बदलने वाले बाजार भी बंद पड़े है। वहां काम करने वाले लोगों ने इस स्थिति के लिए देश के केंद्रीय बैंक को जिम्मेदार ठहराया है देश में बैंकों को बंद हुए करीब दो हफ्ते का वक्त हो गया है, जिसके चलते लाखों लोगों के पास जीवनयापन करने के लिए पैसा नहीं बचा है। वहीं कंपनियां अपने कर्मचारियों को तनख्वा नहीं दे पा रहे और जिन कर्मचारियों के बैंक खाते में पैसे हैं, वो भी बैंक बंद होने के कारण इन्हें निकाल नहीं पा रहे।

Similar News