भीषण बर्फीले तूफान ने इस वक्त लगभग पूरे अमेरिका को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। इसके चलते लगभग 10 लाख घरों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई और दस हजार से ज़्यादा उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। इस विंटर स्टॉर्म का सबसे ज्यादा असर अमेरिका के पूर्वी और दक्षिणी राज्यों में देखा जा रहा है।
बर्फ, ओले और जमने वाली बारिश के साथ गिरते तापमान ने देश के पूर्वी दो-तिहाई हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया है। टेनेसी में लगभग 3 लाख 30 हजार और मिसिसिपी तथा लुइसियाना में एक-एक लाख घरों में बिजली कटी। प्रभावित अन्य राज्यों में टेक्सास, केंटकी, जॉर्जिया, वेस्ट वर्जीनिया और अलबामा शामिल हैं।