अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बाइडेन लगवाएंगे कोविड-19 का टीका

Update: 2020-12-21 13:45 GMT

 

वैश्विक महामारी कोरोनावायरस ने पूरे विश्व में एक डर का माहौल पैदा कर दिया था। पर अब इस वायरस की वैक्सीन खरी उतरने लगी है। आपको बता दें कि ब्रिटेन , रूस समेत कई देशों ने कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए वैक्सीन की खोज कर ली है और टीकाकरण की प्रक्रिया भी चालू हो गई है।

अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप प्रशासन ने कहा है कि सर्वप्रथम कोविड-19 का टीका उन व्यक्तियों को लगाया जाएगा। जो इस महामारी से गुजर चुके हैं।क्योंकि उनमें अभी भी संक्रमित होने की ज्यादा आशंका है। इसी के बीच अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन को भी सोमवार को कोविड-19 का टीका लगवाएंगे ।

"'ऑपरेशन वार्प स्पीड' के प्रमुख सलाहकार मोनसेफ सलाउई ने 'सीएनएन' के 'स्टेट ऑफ द यूनियन' कार्यक्रम में रविवार को कहा, ''टीका उन लोगों के लिए सुरक्षित है, जो संक्रमित हो चुके हैं। यह उनकी प्रतिरक्षा को और मजबूत बनाएगा।'' उन्होंने कहा, '' हमें पता है कि वायरस से प्रतिरक्षा क्षमता बेहतर नहीं होती, बल्कि समय के साथ बदतर ही होती है। इसलिए मेरा मनना है कि एहतियाती तौर पर टीकाकरण सही रहेगा क्योंकि यह सुरक्षित है। मुझे लगता है कि इन लोगों को टीका लगवाना चाहिए।''

'ऑपरेशन वार्प स्पीड' के प्रमुख सलाहकार मोनसेफ सलाउई ने 'सीएनएन' के 'स्टेट ऑफ द यूनियन' कार्यक्रम में रविवार को कहा, ''टीका उन लोगों के लिए सुरक्षित है, जो संक्रमित हो चुके हैं। यह उनकी प्रतिरक्षा को और मजबूत बनाएगा।'' उन्होंने कहा, '' हमें पता है कि वायरस से प्रतिरक्षा क्षमता बेहतर नहीं होती, बल्कि समय के साथ बदतर ही होती है। इसलिए मेरा मनना है कि एहतियाती तौर पर टीकाकरण सही रहेगा क्योंकि यह सुरक्षित है। मुझे लगता है कि इन लोगों को टीका लगवाना चाहिए।''

आपको बता दें कि अमेरिका के विशेषज्ञों का कहना है कि कोविड-19 का टीकाकरण अब सर्वप्रथम 75 वर्ष से अधिक आयु को लगेगा जो सामाजिक सेवा में है। क्योंकि उन्हें संक्रमित होने की अधिक आशंका पाई जा रही है।

आपको बता दें कि अमेरिका की स्थिति बदतर होती चली जा रही है। संक्रमित की संख्या निरंतर बढ़ने से अस्पताल में बेड की कमी हो चुकी है। रविवार को 17 हजार से अधिक लोगों को अस्पताल में संक्रमण के कारण भर्ती कराया गया। अमेरिका में मौत का आंकड़ा 2 लाख के पार जा चुका है।

नेहा शाह

Similar News