कनाडा में गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 49.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुँचा तापमान, 65 लोगों की मौत
कनाडा में भीषण गर्मी से बुरा हाल हो गया और तापमान 49.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। कनाडा में तेज लू चल रही है और वैंकुवर शहर में शुक्रवार से लेकर अब तक 130 लोगों की मौत हो गई है। मारे गए लोगों में ज्यादातर बुजुर्ग हैं या उनका स्वास्थ्य खराब चल रहा था। बताया जा रहा है कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों की मौत के पीछे भीषण गर्मी भी एक बड़ी वजह है। मंगलवार को कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया इलाके में लगातार तीसरे दिन तापमान 49.5 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया। इस सप्ताह के पहले देश में पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार नहीं पहुंचा था। उत्तरी-पश्चिमी अमेरिका और कनाडा में उच्च दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से दोनों ही देशों में लू चल रही है। पुलिस ने बताया कि वैंकुवर में 65 लोगों की मौत के पीछे गर्मी एक बड़ी वजह है।
बता दें कि जलवायु परिवर्तन के कारण रिकॉर्ड तापमान लगातार बढ़ रहा है। विश्व स्तर पर 2019 में सबसे गर्म दर्ज की गई थी। सोमवार को कनाडा के ओटावा में तापमान 47.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। ब्रिटिश कोलंबिया के प्रीमियर जॉन होर्गन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा ब्रिटिश के लोगों ने अब तक का सबसे गर्म सप्ताह देखा है। इस गर्मी के परिणाम परिवारों और समुदायों के लिए विनाशकारी रहे हैं।
उन लोगों की जाँच की जा रही है, जिन्हें इस बदलते मौसम से दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। पश्चिमी कनाडा के अधिकांश हिस्सों के लिए गर्मी की चेतावनी प्रभावी है और शहर की मौसम एजेंसी ने कहा कि कई दैनिक तापमान रिकॉर्ड लगातार टूट रहे हैं। ये शहर निवासियों को पानी पीते रहने, अपने पड़ोसियों का ख्याल रखने और ज्यादा शारीरिक गतिविधियां न करने की तथा उन स्थानों के बारे में बता रहे हैं जहां पूल और कूलिंग सेंटर उपलब्ध हैं।
अराधना मौर्या