ईरान में विरोध प्रदर्शन के दौरान सुरक्षाकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प की खबरें सामने आ रही हैं। सरकार विरोधी यह प्रदर्शन बृहस्पतिवार देर रात उग्र हो गया। गुस्साई भीड़ ने सरकारी कार्यालयों सहित सुरक्षा बलों की कारों और मोटरसाइकिलों को भी आग के हवाले कर दिया।
राजधानी तेहरान समेत देश के करीब 50 शहरों में भीड़ हिंसक रुप से सड़कों पर आकर विरोध प्रदर्शन कर रही है। इसको देखते हुए पूरे ईरान में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई। यहां तक कि टेलीफोन सेवाएं भी ठप कर दी गई। यह आंदोलन 28 दिसंबर को तेहरान बाज़ार में बंद के साथ शुरू हुआ था, जब रियाल मुद्रा रिकॉर्ड निचले स्तरों तक गिर गई।
अब यह देशभर में फैल चुका है। यह विरोध प्रदर्शन अयातुल्ला अली खामेनेई के अधीन सरकार के लिए परेशानी का कारण बन गया है, जो पहले से ही वर्षों से लगे प्रतिबंधों और इज़राइल के खिलाफ़ जून में हुए युद्ध के बाद आर्थिक संकट से जूझ रही है।