अफगानिस्तान से लोगों को सुरक्षित सुरक्षित बाहर निकालने का काम अब भी जारी है. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल मंगलवार के दिन काबुल से भारत लाए गए 78 लोगों में से 16 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ये वही लोग हैं जिनमें 3 सिख धर्म के लोग भी शामिल हैं जो अफगानिस्तान से गुरु ग्रंथ साहिब को लेकर आए थे. बता दें कि केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी इन लोगों के संपर्क में आए थे. जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमित पाए गए इन लोगों में कोरोना के गंभीर लक्षण नहीं पाए गए हैं.
बता दें कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से भारत लाए जाने के बाद इन 78 लोगों का कोविड-19 टेस्ट कराया गया था, जिसमें 16 लोग संक्रमित पाए गए. उल्लेखनीय है कि भारत सहित पूरी दुनिया में कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. लगातार कोविड से संक्रमित मामले सामने आ रहा है. इसकी रफ्तार धीमी जरुर पड़ी है. अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी के साथ ही वहां हालात बदतर हो गए हैं. काबुल से लगातार भारतीय वायुसेना के विमान से लोगों को देश लाया जा रहा है. भारत ने अभी तक 500 से अधिक लोगों को अफगानिस्तान से सुरक्षित निकाला है.