BREAKING NEWS: अफगानिस्तान में भीषण जंग के बीच अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी का राष्ट्र के नाम संबोधन, कही ये बात

Update: 2021-08-14 10:13 GMT

तालिबान के कहर के बीच पहली बार देश को संबोधित करते हुए अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने प्रतिज्ञा ली है कि वह पिछले 20 वर्षों की 'उपलब्धियों' को जाया नहीं होने देंगे. अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने शनिवार को टेलीविजन के माध्यम से लोगों को संबोधित किया. बता दें कि तालिबान के प्रमुख क्षेत्रों पर कब्जा करने के बाद यह उनकी पहली सार्वजनिक टिप्पणी है.

इससे पहले अफगानिस्तान सरकार ने कल कहा था कि वह तालिबानियों के खिलाफ लड़ती रहेगी. उप-राष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने ट्वीट कर कहा, राष्ट्रपति अशरफ गनी की अध्यक्षता में शुक्रवार को राष्ट्रीय सुरक्षा के मसले पर बैठक की गई. इस बैठक में दृढ़ विश्वास और संकल्प के साथ तय किया गया कि हम तालिबान आतंकवादियों के खिलाफ मजबूती से खड़े रहेंगे और हर तरह से राष्ट्र को मजबूत करने के लिए सब कुछ करते हैं। हमें अपने ANDSF पर गर्व है.

गौरतलब है कि तालिबान लड़ाकों ने शुक्रवार को लोगहर प्रांत की राजधानी पुल-ए-आलम पर भी कब्जा कर लिया. अब यहां से काबुल सिर्फ 50 किलोमीटर दूर है. तालिबान ने अपने आध्यात्मिक गढ़ कंधार, जो अफगानिस्तान का दूसरा सबसे बड़ा शहर है, पर भी नियंत्रण कर लिया है. फिलहाल सरकार के नियंत्रण में कुछ शहर बचे हुए हैं.

Similar News