प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने चीन के तियानजिन में शंघाई शिखर सम्‍मेलन के पूर्ण सत्र को संबोधित किया

Update: 2025-09-01 04:59 GMT

 


प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने चीन के तियानजिन में शंघाई शिखर सम्‍मेलन के पूर्ण सत्र को संबोधित किया। उन्‍होंने रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन और चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग के साथ विचार साझा किए। शिखर सम्मेलन का पूर्ण सत्र अभी चल रहा है।



प्रधानमंत्री मोदी आज बाद में रूस के राष्‍ट्रपति पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। 

श्री मोदी और चीन के राष्‍ट्रपति षी जिनपिंग के बीच बैठक हुई। बातचीत मुख्य रूप से दोनो देशो के संबंध मजबूत करने पर केन्द्रित रही। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने द्विपक्षीय संबंधों में मजबूती के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और स्थिरता बहाल करने पर जोर दिया। विदेश सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने चीन के राष्‍ट्रपति के समक्ष यह स्पष्ट कर दिया कि सीमा पर शांति दोनों देशों के संबंधों के लिए आवश्‍यक है। श्री मिसरी ने कहा कि वर्तमान व्‍यवस्‍थाओं के तहत सीमा पर शांति बनाये रखने और संबंधों में आने वाली अड़चने दूर करने पर दोनों नेताओं में सहमति थी। श्री मिसरी ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में दोनों देशों ने संबंध नए सिरे से मजबूत करने के उपाय शुरू किए हैं।

जून, 2020 में गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प के बाद दोनों देशों के संबंधों में तनाव आ गया था। विदेश सचिव ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने सीमा पार से आतंकवाद की चुनौती का भी उल्‍लेख किया और इससे निपटने के लिए सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया। श्री मिसरी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने सीमा पार से आतंकवाद से निपटने का प्राथमिकता पर बल दिया। उन्‍होंने स्‍पष्‍ट किया कि इसका असर भारत और चीन दोनों देशों पर पड़ता है। दोनों नेताओं का मानना था कि आपसी मतभेद विवादों में नहीं बदलने चाहिए।

Similar News