बांग्लादेश हिंसा: कर्नाटक के बेलगावी में हिंदू संगठनों का विरोध प्रदर्शन
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए हालिया हमलों की निंदा करते हुए कर्नाटक के बेलगावी में हिंदू संगठनों ने आज ज़ोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सामूहिक रूप से बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रही हिंसा और अत्याचारों के खिलाफ अपना गहरा विरोध जताया।
कार्यकर्ताओं ने भारत सरकार से मांग करते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु कदम उठाए जाएं, साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर एकत्र हुए और नारेबाजी की।