राष्‍ट्रपति ट्रंप ने सउदी अरब को औपचारिक रूप से प्रमुख गैर-नैटो सहयोगी मनोनीत किए जाने की घोषणा की

Update: 2025-11-19 09:21 GMT


राष्‍ट्रपति डोनल्‍ड ट्रंप ने सउदी अरब को औपचारिक रूप से प्रमुख गैर-नैटो सहयोगी मनोनीत किए जाने की घोषणा की है। इसका उद्देश्‍य अमरीका और सउदी अरब के बीच रक्षा सहयोग मजबूत करना है। सउदी अरब के युवराज मोहम्‍मद बिन सलमान के साथ बैठक के बाद यह घोषणा की गई। बैठक के दौरान मोहम्‍मद बिन सलमान ने अमरीका में सउदी अरब का निवेश 600 अरब डॉलर से बढ़ाकर दस खरब डॉलर करने की प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त की।

राष्‍ट्रपति ट्रंप ने सउदी अरब को एफ-35 लड़ाकू जेट विमान बेचने की योजना की भी पुष्टि की। इससे सउदी अरब, इस्राइल के बाद यह उन्‍नत विमान हासिल करने वाला पहला पश्चिम एशियाई देश बन जाएगा। इस समय पूरे विश्‍व में अमरीका के 19 गैर-नैटो सहयोगी है। ताइवान को अभी यह औपचारिक दर्जा नहीं मिला है।

राष्‍ट्रपति ट्रंप ने इसे दोनों देशों को सशक्‍त करने और क्षेत्रीय स्थिरता में योगदान करने वाला निर्णय बताया। उन्‍होंने कहा कि दोनों पक्षों के बीच ऐतिहासिक रणनीतिक रक्षा समझौता हुआ है।

Similar News