भारत ने ब्रिटेन के मैनचेस्‍टर में योम किप्पुर प्रेयर मीट के दौरान हुए आतंकी हमलों की निंदा की

Update: 2025-10-03 04:25 GMT

 

भारत ने ब्रिटेन के मैनचेस्‍टर में हीटॉन पार्क सिनैगॉग पर योम किप्पुर प्रेयर मीट के दौरान कल हुए आतंकी हमलों की निंदा की है। विदेश मंत्रालय ने एक वक्‍तव्‍य में इस दु:ख की घड़ी में ब्रिटेन के लोगों से साथ एकजुटता व्‍यक्‍त की है। मंत्रालय ने दु:ख व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि यह बर्बर हमला अंतर्राष्‍ट्रीय अहिंसा दिवस के अवसर पर किया गया है।

मंत्रालय ने कहा कि यह हमला आतंकवाद की बुरी ताकतों से विश्‍व को मिल रही चुनौतियों की एक डरावनी चेतावनी है। इन खतरों से वैश्विक समुदाय को एकजुटता और सम्मिलित कार्रवाई के जरिए निपटना चाहिए।


विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत की सहानुभूति और प्रार्थना मैनचेस्‍टर शहर के पीडि़तों और उनके परिवारों के साथ है।








Similar News