MP के कटनी में दर्दनाक हादसा, कच्ची दीवार गिरने से 4 बच्चों की मौत…

Update: 2020-08-29 18:04 GMT

अराधना मौर्या

मध्यप्रदेश के कटनी जिले में बारिश के चलते कच्ची दीवार के ढह जाने से 4 बच्चों की दबकर मौत हो गई है। इस समय मध्य प्रदेश के कई इलाके भारी बारिश के चपेट में है |

कटनी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा ने बताया कि दीवार कच्ची थी जो बारिश की वजह से गिर गई, दीवार की चपेट में चार मासूम आ गए जिनकी इस हादसे में मौत हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा उमरियापान थाना क्षेत्र के ग्रामपंचायक बम्हनी के आश्रित ग्राम ब बनिहरा में हुआ है। दीवार गिरने से जिन बच्चों की मौत हुई है, उनके नाम सुहानी कोल, पिंकी, ललित और अन्नपूर्णआ कोल है।

बच्चो का खेलना उनके जीवन के अंत का कारण बन गया \ जब बच्चे घटना स्थल पर खेल रहे थे तभी अचानक उनके ऊपर पूरी दीवार गिर पड़ी।

दीवार के नीचे दबने से सभी बच्चों की मौत हो गई है। घटना स्थल पर पहुंचे तहसीलदार हरिसिंह धुर्वे, राजस्व निरीक्षक मोहनलाल साहू, पटवारी अनिल सोनी, एएसआई रविशंकर पांडे ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है।

Similar News