पिछले महीने सरकार ने जम्मू एवं कश्मीर से धारा 370 को हटाने से पहले वहाँ गए तीर्थयात्रीयों एवं सैलानियों की सुरक्षा को देखते हुए वहाँ से उन्हें सुरक्षित निकाल दिया था |
जम्मू एवं कश्मीर में अब स्थिति को सामान्य होता देख सरकार ने यहाँ फिर से सैलानियों की आवाजाही को बहाल कर दिया है और उम्मीद जताई है की इस बार की सर्दियों में बड़ी संख्या में सैलानी जम्मू एवं कश्मीर आएंगे जिससे कश्मीर के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा|
इससे कश्मीर के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी, इसके साथ सरकार ने जम्मू एवं कश्मीर आने आने वाले सभी सैलानियों को पूरी तरह से सुरक्षा प्रदान करने का भी वादा किया है, सरकार ने उम्मीद जतायी है की जल्द ही यहाँ की स्थिति पूरी तरह सामान्य हो जाएगी और कश्मीर सैलानियों का सबसे पसन्दीदा पर्यटन स्थल बनेगा |