जम्मू कश्मीर के सांबा में सीमा पर BSF को मिली 20 फीट लंबी सुरंग…

Update: 2020-08-29 17:13 GMT

बचपन एक्सप्रेस: अराधना मौर्या

सीमा सुरक्षा बल (BSF) को जम्मू-कश्मीर के सांबा में 20 फीट लंबी सुरंग मिली है। सीमा सुरक्षा बल ने जेसीबी मशीन से खुदाई का काम शुरू कर दिया है। सीमा से पचास मीटर दूर मिली इस सुरंग में पाकिस्तान निर्मित बोरियां बरामद हुई हैं। जिनमें बालू भरी हुई थी। बता दें कि इससे पहले भी सीमा से सटे कई इलाकों में सुरंग मिल चुकी हैं।

जम्मू बीएसफ के आईजी एनएस जंवाल ने कहा, "सैंडबैग्स के ऊपर पाकिस्तान की साफ-साफ मार्किंग हैं जो ये दिखाती हैं कि इसे (सुंरग) पूरी प्लाइनिंग और इंजीनियरिंग की कोशिशों के साथ खोदा गया है। पाकिस्तानी रेंजर्स और अन्य एजेंसियों की सहमति और अनुमोदन के बिना, इतनी बड़ी सुरंग का निर्माण नहीं किया जा सकता है। ”

आईजी बीएसएफ जम्वाल ने यह भी कहा कि बजरी वाले बैग पर कराची की फैक्ट्री का नाम अंकित होना यह दर्शाता है कि सुरंग बनाने के पीछे पाकिस्तान का हाथ है। यह सुरंग योजना और इंजीनियरिंग प्रयासों के साथ खोदी गई है। अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ ने पूरे इलाके में बड़ा अभियान चलाया है ताकि पता लगाया जा सके कि कहीं और भी ऐसी सुरंगें तो नहीं हैं।

Similar News