जम्मू कश्मीर के शोपिया में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 4 आतंकी ढेर…

Update: 2020-08-28 17:09 GMT

जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और, आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में चार आतंकी ढेर।सेना के एक अधिकारी ने बताया की मुठभेड़ में चार आतंकी मारे गए हैं जबकि एक ने सरेंडर किया है। आतंकियों के पास से दो ए के 47 और तीन पिस्टल बरामद हुई।

बता दें कि शोपियां के किलोरा गांव में आतंकियों के छिपे होने की सूचना सुरक्षाबलों को मिली थी। इसी सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी की। इस दौरान खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम पर गोलाबारी करनी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने एनकाउंटर के दौरान 4 अज्ञात आतंकियों को ढेर कर दिया है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा है कि चार आतंकी मारे गए हैं। मारे गए आतंकियों की अभी शिनाख्त नहीं हुई है। फिलहाल ऑपरेशन चल रहा है।

अराधना मौर्या

Similar News