सृष्टि पांडेय
कॉमनवेल्थ गेम्स (2014) के स्वर्ण पदक विजेता पारुपल्ली कश्यप गुरुवार को इंचियोन में खेले जा रहे कोरिया ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए। कश्यप ने मेंस सिंगल्स में चल रहे ,प्री-क्वार्टरफाइनल में , मलेशिया के डैरेन लियू को तीन गेम में हराया। 56 मिनट तक चले इस मुक़ाबले को अपने नाम कर लिया । आपको बता दें की कश्यप का अगला मुकाबला इंडोनेशिया के एंटोनी सिनिसुका और डेनमार्क के जान ओ जोर्गेंसन के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।