पुरे देश में कोविड से होने वाली मौत की संख्या अब रोज एक हजार के पार हो गयी है \ भारत में लगातार सबसे ज्यादा रोज संक्रमित मरीज आ रहे है | अब हर राज्यों से आने वाले आंकड़े डराने वाले हो गए है \
कोविड से बचने का सिर्फ एक उपाय है की आप अपनी इम्युनिटी बढ़ाये और सामाजिक दुरी का पालन करे \ एक बार अगर आप चपेट में आ जाते है तो सारे परिवार को संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है \
हालाकि लोग होम्योपैथी से लेकर आयुर्वेद तक आजमा रहे है पर सबसे बड़ा इलाज आपका मुह को ढक कर रखना और लोगो से दुरी बनाये रखना है \ हाथ अगर आप समय -समय पर धोते रहेंगे तो इसका खतरा कम हो जाएगा \