क्या टूट जाएगी सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियास की दोस्ती तीखी तकरार के कारण.....
अराधना मौर्या : Bachpan Express
बिग बॉस के घर में सबसे जिगरी दोस्त समझे जाने वाले सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियास के बीच तकरार शुरू हो चुकी है और जिसके वजह से लग रहा है कि यह दोस्ती अब ज्यादा दिन तक नहीं चल पाएगी।
बिग बॉस की टि्वटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर हुआ है जिसमें साफ दिख रहा है कि सिद्धार्थ और आसिम बेडरूम की साफ-सफाई को लेकर एक दूसरे पर भड़क रहे है।
बात कुछ ऐसी समझ आ रही है की आरती आसिम से सफाई की बात करती है जो उन्हें सही नहीं लगता जिस पर सिद्धार्थ आरती का पक्ष लेते हैं और आसिम भड़क उठते हैं।
सिद्धार्थ और आसिम कि दोस्ती घर में काफी मशहूर रही है पर अब क्या होगा यह कह पाना मुश्किल है।