:
हॉलीवुड सिंगर लेडी गागा ने सोशल मीडिया पर संस्कृत मंत्र को ट्वीट किया हैंl और आपको बता दे कि पोस्ट होने के साथ ही यह इंटरनेट पर वायरल हो गया। लेडी गागा ने एक पोस्ट में लिखा है, ‘लोक समस्ता सुखिनो भवन्तुl’ इंटरनेट उनके ट्वीट को समझने की कोशिश कर रहा है।
इस मंत्र का अर्थ हैं, सभी प्राणी हर जगह खुश और स्वतंत्र रहे और मेरे जीवन के विचार, शब्द और कार्य किसी तरह से उस खुशी और उस स्वतंत्रता में सभी के लिए योगदान कर सकते हैं।
लेडी गागा का यह ट्वीट इंटरनेट पर वायरल हो गया है। इसे 50,000 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं और लगभग 11,000 बार इसे रिट्वीट भी किया गया है।
अराधना मौर्या