कृषि से संबंधित तीनों विधेयकों पर आज राज्यसभा में वोटिंग.....

Update: 2020-09-20 07:26 GMT

कृषि से संबंधित तीनों विधेयकों पर आज राज्यसभा में वोटिंग.....

कई राज्यों के किसानों के विरोध का केंद्र बने तीन कृषि विधेयकों पर आज राज्यसभा में वोटिंग हो सकती है। जहां कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष इन विधेयकों को पारित होने से रोकने की पूरी कोशिश में है, वहीं सत्तारूढ़ भाजपा इसे हर हाल में पारित करना चाहती है। अभी इस लड़ाई में भाजपा का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है। कृषि क्षेत्र में सुधार के लिए मोदी सरकार कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) विधेयक, आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक और मूल्य आश्वासन और कृषि सेवाओं पर किसान (सशक्तिकरण और संरक्षण) समझौता विधेयक लेकर आई है।

कांग्रेस करेगी विधेयक का विरोध

कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि यह साफ है कि इस सरकार का मकसद हमारे किसानों को नष्ट करना और कॉर्पोरेट की मदद करना है। हमारी पार्टी ने कृषि विधेयकों का विरोध करने का निर्णय लिया है। सरकार को विधेयकों पर पुनर्विचार करना होगा, कम से कम उन्हें इसे सिलेक्ट कमिटी को भेजना चाहिए।

विरोध में वोट देगी टीआरएस

जानकारी के मुताबिक तेलंगाना के सीएम और टीआरएस के मुखिया के. चंद्रशेखर राव ने कहा कि कृषि विधेयकों के खिलाफ यदि वोटिंग की नौबत आई तो उनकी पार्टी के सांसद विरोध में मत देंगे।

अराधना मौर्या

Tags:    

Similar News

Electoral Bond controversy