भारतीय नौसेना में बनेगा इतिहास, पहली बार युद्धपोत पर तैनात होंगी दो अधिकारी....
21 सितंबर (भाषा) लैंगिक समानता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भारतीय नौसेना ने पहली बार दो महिला अधिकारियों को अग्रिम मोर्चो पर तैनात युद्धपोत पर मौजूद हेलीकॉप्टर के परिचालन के लिए चुना है जो अल्पकालिक और दीर्घकालिक मिशन पर अपनी सेवाएं देंगी।
अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि सब लेफ्टिनेंट कुमुदिनी त्यागी और सब लेफ्टिनेंट रीति सिंह ने हेलीकॉप्टर वर्ग में 'ऑब्जर्वर' (हवाई रणनीतिकार) का पाठ्यक्रम पूरा किया है और उन्हें चालक दल सदस्य के तौर पर युद्धपोत पर तैनात किया जाएगा। बता दें कि भारतीय नौसेना में कई महिला अधिकारी हैं लेकिन कई कारणों से अब तक उन्हें युद्धपोतों पर तैनात नहीं किया गया था। इसमें क्रू क्वार्टर में प्राइवेसी की कमी और जेंडर के हिसाब से विशिष्ठ बाथरूम की सुविधा का न होना शामिल रहा है। लेकिन अब इसमें बदलाव होने जा रहा है।
इसके अलावा चीफ गेस्ट ने 6 अन्य अधिकारियों को 'इंस्ट्रक्टर बैच' से सम्मानित किया। इनमें से पांच भारतीय नौसेना के और एक महिला भारतीय तट रक्षक की हैं। इस समारोह में चीफ स्टाफ ऑफिसर (ट्रेनिंग) रियर एडमिरल ऐंटनी जॉर्ज ने सभी अधिकारियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि यह खास मौका है जब पहली बार महिलाएं हेलिकॉप्टर ऑपरेशन में प्रशिक्षित पाने के बाद जंगी जहाजों पर तैनात होने वाली हैं। ये दोनों महिला ऑफिसर मल्टी रोल हेलीकॉप्टर को ऑपरेट करने की ट्रेनिंग ले रही हैं. ऐसे में ये उम्मीद की जा रही ह कि दोनों अधिकारी आखिरकार नौसेना के नए MH-60 R हेलीकॉप्टर पर उड़ान भरेंगी जो फिलहाल ऑर्डर में है।
अराधना मौर्या