अब ब्रह्मोस के हमले से बचना नामुमकिन है , भारत ने टेस्ट किया उन्नत श्रेणी की मिसाइल

Update: 2020-09-30 06:29 GMT

एयर डिफेन्स के क्षेत्र में भारत के बढ़ते कदम से उसके दुश्मनों के लिए एक चेतावनी है \  आज भारत के रक्षा अनुसन्धान और विकास संस्थान ने ब्रह्मोस की  उन्नत श्रेणी का सफल परिक्षण किया जो चार सौ किलोमीटर तक वॉर कर सकता है \ ब्रह्मोस एक सुपरसोनिक मिसाइल है जिसको चाइना का एस फोर एयर डिफेन्स सिस्टम भी नहीं रोक पायेगा\

क्या खास है ब्रह्मोस में

ब्रह्मोस भारत और रूस का एक सयुंक्त उपक्रम है जिसके तहत इस सुपरसोनिक मिसाइल का निर्माण किया गया है \ इसके मारक क्षमता से सभी देश डरते है और अब भारत ने इसके हवा, पानी और धरती से मार करने वाले संस्करण बना लिए है जिससे इसका हमला अब कही से भी किया जा सकता है \

ये प्रोजेक्ट PJ-10 के नाम से जाना जाता है जो भारत के रक्षा अनुसन्धान और विकास संस्थान द्वारा चलाया जा रहा है \

कौन कौन से देश खरीद सकते है ब्रह्मोस

भारत अपने मित्र देशो को ब्रह्मोस बेचने के लिए भी तैयार है और इसके कई देशो ने रूचि भी दिखायी है \ भारत चीन के अगल -बगल के देशो को जो इसमें रूचि दिखा रहे है उनको ये बेच सकता है \

अब भारत की निगाह एक डिफेन्स उपकरण खरीदार की जगह बिक्रेता बनने की है जिससे वो अपने रक्षा उपकरणों के निर्माण में न सिर्फ आत्मनिर्भर हो जाए बल्कि इस बड़े बाजार में जहा अभी अमेरिका और रूस का कब्ज़ा है एक बड़ी भूमिका निभाए \


Similar News

Electoral Bond controversy