भारत और बांग्लादेश की नेवी का सयुंक्त अभ्यास कल से शुरू

Update: 2020-10-02 13:11 GMT

भारत और बांग्लादेश के बीच बढ़ते सहयोग के बीच दोनों देश की नेवी , दूसरी बार नेवल अभ्यास बंग्सागर में कल से शुरू कर देंगी \ ये अभ्यास दोनों देश की सेनाओ में बढ़ते विश्वास को दर्शाता है \ भारत जहा एक ओर चीन द्वारा उसके पड़ोसियों को लालच दे कर खड़े होने के खिलाफ लगातार लगा हुआ है वही द्विपक्षीय सहयोग में वृद्धि कर वो अपने पड़ोसियों से सम्बन्ध मजबूत कर रहा है \

बांग्ला देश भारत के लिए एक महत्वपूर्ण सहयोगी है क्योकि पकिस्तान और चीन ये चाहते है कि बांग्लादेश उनके पाले में चला आये और इसके लिए चीन ने बांग्लादेश के साथ मुक्त व्यापार जैसा समझौता भी कर लिया है \

पर बांग्लादेश जानता है कि उसका सबसे विश्वसनीय अगर कोई है तो वो भारत ही है जिसने उसके निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी \

इस अभ्यास में हेलीकाप्टर से लेकर कई प्रकार के जहाजो का इस्तेमाल दोनों देश की नेवी करेंगी \




Similar News

Electoral Bond controversy