केंद्र पर भड़के उमर अब्दुल्ला, लानत हो हमपे अगर हम इस वक़्त भी इक्तिगार की कुर्शी के पीछे भागे तो.....

Update: 2020-10-30 06:19 GMT


उमर अब्दुल्लाह ने श्रीनगर मैं अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर हमला किया उन्होंने कहा कि "लानत हो हमपे अगर हम इस वक़्त भी इक्तिगार की कुर्शी के पीछे भागे तो,लोग हमें कभी माफ नही करेंगे अगर हम सचिवालय या उसकी कुर्सी के पीछे भागते है तो।" साथ ही उमर अब्दुल्लाह ने कहा हमारी लड़ाई हमारी पहचान के लिए है। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए पूछा है कि क्या वह चाहती है कि राज्य के राजनीतिक दल कश्मीर में मुख्यधारा की राजनीति छोड़ दें। उन्‍होंने गुरुवार को कहा "आप हमसे क्या चाहते हैं? क्या आप चाहते हैं कि हम यहां मुख्यधारा की राजनीति छोड़ दें?" उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि राजनीतिक दलों को शांतिपूर्ण विरोध-प्रदर्शन भी नहीं करने दिया जा रहा है। पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट (पीडीपी) ने जम्मू में शांतिपूर्ण विरोध-प्रदर्शन किया, लेकिन कश्मीर में हिरासत में ले लिया गया।

उमर ने कहा कि जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त किए जाने पर भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि भाजपा वाले कल जम्मू में जिस महाराजा की मूर्ति के सामने खड़े होकर उनकी सराहना कर रहे थे, उसके बनाए कानून की ही धज्जियां उड़ाई गई हैं। उन्होंने कहा कि हमने कभी भी इस मुल्क के झंडे के खिलाफ बात नहीं की, हमने कभी इसके संविधान को नहीं नकारा। इसके बावजूद जब कश्मीर के लोग अपनी पहचान बचाने के लिए आवाज उठाते हैं तो उन्हें बागी करार दिया जाता है।

अराधना मौर्या

Similar News