उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश और लालू पर साधा निशाना....

Update: 2020-11-01 17:41 GMT


पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने दावा किया है कि बिहार में राजद और बीजेपी मिलकर सरकार बनाएंगे। बिहार चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार के आखिरी दिन पटना में रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कुशवाहा ने कहा कि मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं कि 10 नवंबर को राजद और बीजेपी मिलकर सरकार बनाएंगे। कुशवाहा ने कहा कि दोनों दलों के बीच सांठ-गांठ हो चुकी है. सभी लोग इस बात को 10 नवंबर को देखेंगे कि क्या हो रहा है।

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार अपनी हार देखकर बौखला गए हैं। वे सभाओं में अनाप-शनाप बोल रहे हैं। जेडीयू आरएएसपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ हिंसक हो गया है। पूर्णिया की धमदाहा सीट से पार्टी के उम्मीदवार रमेश कुशवाहा पर जानलेवा हमला किया गया, जिसमें वे बाल-बाल बचे हैं। अब सत्ताधारी दल के लोग उन्हें धमकी दे रहे हैं। उन्‍होंने मामले की जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि हमारे गठबंधन की सरकार बनती है, तो राज्य के सभी जिलों में आवासीय विद्यालय बनवाए जाएंगे। इन विद्यालयों में पढ़ने वालों छात्रों के लिए आवास, भोजन और शिक्षा की व्यवस्था पूरी तरह निशुल्क रहेगी। इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने बेलसंड विधानसभा से आरएलएसपी प्रत्याशी ठाकुर धर्मेंद्र सिंह के समर्थन में वोट की अपील की।

अराधना मौर्या

Similar News