पीएम मोदी ने छपरा में जनसभा के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर साधा निशाना......

Update: 2020-11-02 17:00 GMT


दूसरे चरण के मतदान से पहले बिहार में जबरदस्त चुनावी घमासान मच गया है। एनडीए के प्रचार की कमान संभालते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीधे महागठबंधन पर निशाना साधा है। उन्होंने बिहार में डबल युवराज का जुमला उछालते हुए आरजेडी के तेजस्वी यादव और कांग्रेस के राहुल गांधी को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की है। वहीं, पीएम मोदी के डबल युवराज के कमेंट पर लालू यादव ने पलटवार किया है। लालू यादव ने ट्वीट करते हुए कहा है, 'यह डबल इंजन नहीं ट्रबल इंजन है। लॉकडाउन में फंसे मज़दूरों को वापस लाने के वक़्त ड़बल इंजन कहां था?'

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन के दौरान पुलवामा हमले, अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण सहित केंद्र और बिहार सरकार की कल्याण योजनाओं का भी जिक्र किया। उन्‍होंने पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए कहा कि जब देश के जवान शहीद हुए थे, उस वक्त सत्ता एवं स्वार्थ की राजनीति करने वालों ने खूब भ्रम फैलाने की कोशिश की और ऐसे लोग आज वोट मांग रहे हैं। उन्होंने लोगों से ऐसे लोगों से सचेत रहने की अपील करते हुए कहा कि दो-तीन दिन पहले पड़ोसी देश ने पुलवामा हमले की सच्चाई को स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि इस सच्चाई ने उन लोगों के चेहरे से नकाब हटा दिया, जो हमले के बाद अफवाह फैला रहे थे।

अराधना मौर्या

Similar News