अर्नब गोस्वामी को नहीं मिली राहत, जमानत अर्जी पर अगली सुनवाई आज शनिवार को.....
अर्नब गोस्वामी को नहीं मिली राहत, जमानत अर्जी पर अगली सुनवाई आज यानी कि शनिवार को.....
रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्णब गोस्वामी को बॉम्बे हाईकोर्ट से शुक्रवार को भी कोई राहत नहीं मिली। उनकी अंतरिम जमानत याचिका पर शनिवार को भी सुनवाई जारी रहेगी। संपादक अर्नब गोस्वामी को शुक्रवार को कोई तत्काल राहत नहीं मिली क्योंकि बम्बई उच्च न्यायालय में उनकी अंतरिम जमानत अर्जी पर सुनवाई अधूरी रही। गोस्वामी को आत्महत्या के लिए कथित तौर पर उकसाने के 2018 के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तारी के बाद अलीबाग की एक अदालत ने इस मामले में गोस्वामी और दो अन्य आरोपियों को 18 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। फिलहाल गोस्वामी को एक स्थानीय स्कूल में रखा गया है। इस स्कूल को अलीबाग कारागार का कोविड सेंटर बनाया गया था। गोस्वामी ने अपनी याचिका में गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए उसका गैरकानूनी बताया है। यही नहीं उन्होंने अदालत से मामले की जांच पर तुंरत रोक लगाने की भी गुहार लगाई है।
अराधना मौर्या