त्योहारों को देखते हुए लोहता थाने पर हुई मीटिंग...

Update: 2020-11-12 09:52 GMT


वाराणसी।आज दिनांक 11/ 11/20 को दिन में 1 बजे थाना लोहता परिसर में आगामी त्यौहार धनतेरस,दीपावली,छठ पूजा, भैया दूज को लेकर पीस कमेटी की मीटिंग हुआ। जिसमे सीओ सदर राकेश कुमार मिश्रा थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह सभी ब्यापार मंडल,सर्राफा मंडल आदि ब्यापारियों व सम्भ्रांत महानुभाव लोगो की एक बैठक उपस्थित रहे। जिसमे सीओ सदर ने व्यापारी लोगों से आग्रह किया कि आप लोग दुकान पर सावधानी से रहें और सतर्क रहें और जो व्यापारी कैमरा नहीं लगवाए हैं, अब वह लोग कैमरा लगवा लें जिससे कि चोरी टप्पेबाजी या कोई भी अनहोनी या घटना होने से आप बता सकते हैं|  इस विषय पर विशेष चर्चा की और व्यापारी लोग से बताएं कि किस तरह सुरक्षा बढाया जा सकता है ,  व्यापारियों में जानकारी पाने की उत्सुकता दिखी और पुलिस की कार्यप्रणाली पर संतोष जाहिर किया ।

Similar News