रानी लक्ष्मीबाई जयंती पर कम्युनिटी पुलिसिंग की बैठक फतेहपुर में।

Update: 2020-11-19 12:45 GMT


महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती के शुभ अवसर पर फतेहगढ़ थाना,कोतवाली में "कम्युनिटी पुलिसिंग" पर गोष्ठी/बैठक आयोजित की गई। बैठक के मुख्य अतिथि फतेहपुर जिले के कप्तान डॉ अनिल कुमार मिश्र जी, क्षेत्राधिकारी श्री राजवीर सिंह जी, क्षेत्राधिकारी UT श्री विवेक यादव जी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री सचिन सिंह जी,प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश पाल जी, S.O महिला थाना विनीता सारथी जी, व सर्किल में आने वाले समस्त चौकी इंचार्ज उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में रखा बालिका इंटर कालेज की प्रधानाचार्या, केंद्रीय विद्यालय फतेहगढ़, जी.जी.आई.सी व अन्य कॉलेजों की शिक्षिकाएं एवम छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

इस कार्यक्रम में कम्युनिटी पुलिसिंग की आवश्यकता और प्रणाली के बारे में व्यवस्थित रूप से समझाया गया एवम पुलिस अधिकारियों के समक्ष अभिभावकों और शिक्षकों ने अपने सुझाव और सवाल जवाब दिए। कार्यक्रम का संचालन डॉ ज्योति सिंह मुख्य कार्याधिकारी,उम्मीद संस्था एवं श्री प्रगति कुमार 'डम्पी' सह कार्याधिकारी, उम्मीद संस्था द्वारा किया गया।


Similar News