ग्‍वालियर से धौलपुर तक हाईवे जाम, वाहनों की लगी कतारें.......

Update: 2020-11-27 16:45 GMT


किसान आंदोलन में शामिल होने दिल्ली गए ग्वालियर, भिंड, मुरैना के 500 से अधिक किसानों को नेशनल हाइवे-3 पर सैंया के पास यूपी पुलिस ने रोक लिया है। किसान हाइवे पर बैठे हंगामा कर रहे हैं। इस कारण धौलपुर से लेकर ग्वालियर तक हाइवे पर जाम लग गया है। शुक्रवार दोपहर स्थिति और बिगड़ गई है। हजारों वाहन इस जाम में फंसे हुए हैं। किसान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अखिलेश सिंह का कहना है कि किसानों को रोककर सरकार क्या साबित करना चाहती है। इस पर मुरैना, ग्वालियर एसपी ने अपने-अपने क्षेत्र में निरीक्षण कर तत्काल जाम को खुलवाने के निर्देश दिए हैं।

जाम में सबने चलाई अपनी मर्जी

जाम के दौरान जिसे जहां पर जगह मिली वहां से निकलने का प्रयास किया। ग्‍वालियर से बानमोर के बीच में नैरोगेज रेलवे लाइन के ऊपर से ही लोग बाइक, ऑटो सहित निकले। नैरोगेज ट्रेन मार्च से बंद है। इस कारण रेलवे ट्रैक पर दिनभर वाहन दौड़कर शॉर्टकट रास्ते तलाशते रहे। जाम की वजह से हालात ऐसे थे कि बडे वाहन तो निकल ही नहीं पा रहे थे। जाम मे सबसे मुश्किल कार व यात्री बसों में बैठे लोगों को हुई। ये वाहन जहां थे वहीं पर फंसकर रह गए। बीच में फंसे ये वाहन न तो आगे बढ् पा रहे थे और न ही पीछे ही लौट पा रहे थे। ऐसे में बेबसी में लोग अपनी कारों के पास ही टहलते हुए नजर आ रहे थे।

शिवांग

Similar News

Electoral Bond controversy