भारतीय संसद पर हमला कायरता पूर्ण कृत्य था :प्रधानमंत्री मोदी

Update: 2020-12-13 08:00 GMT

13 दिसंबर 2001 को संसद पर हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  रविवार को श्रद्धांजलि दी और कहा कि भारत अपनी संसद पर हुए कायराना हमले को कभी नहीं भूलेगा।प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ''हम हमारी संसद पर आज ही की तारीख में 2001 में हुए कायरता पूर्ण कृत्य  को कभी नहीं भुल पाएंगे । हम हमारी संसद की रक्षा करते हुए अपनी जान गंवाने वालों के बलिदान एवं बहादुरी को याद करते हैं। हम हमेशा उनके शुक्रगुजार रहेंगे।''पाकिस्तानी आतंकवादी संगठनों के आतंकियों के हमले में आठ सुरक्षाकर्मियों समेत नौ लोगों ने जान गंवाई थी। सुरक्षा बलों ने सभी पांच आतंकवादियों को मार गिराया था। 

Tags:    

Similar News

Electoral Bond controversy