अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओ ने लॉकडाउन में भी उल्लेखनीय कार्य किये : निधि त्रिपाठी
अखिल विद्यार्थी परिषद् के ६६वे राष्ट्रीय अधिवेशन जो नागपुर में आयोजित किया जा रहा है, के दुसरे दिन कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महामंत्री सुश्री निधि त्रिपाठी ने 'जय भवानी जय शिवाजी' के उद्घोष के साथ महामंत्री प्रतिवेदन के माध्यम से गत एक वर्ष में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्य और गतिविधियों के बारे में जानकारी दी |
उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं के समक्ष परिषद् के कार्यो को रखते हुए बताया की विद्यार्थी परिषद् के लाखों कार्यकर्ताओ ने लॉक डाउन के समय भी पुरे देश में लोगो की मदद की \
चाहे वो अवध प्रान्त हो या बिहार जिसमे परिषद की पाठशाला का शुभारम्भ हुआ है जिसके माध्यम से लाखो लोगो को शिक्षा दिया जा रहा है \ इसके माध्यम से ७१६ परिषद् की पाठशाला के माध्यम से पुरे देश में छात्रो को पढाया जा रहा है \
लाखो छात्रो को नीट और जेईई परीक्षा के समय सहायता की और उनको मुफ्त ट्रांसपोर्ट की भी व्यवस्था कारवाई गयी \
दिल्ली में पाकिस्तानी रिफ्यूजी कैम्प में जा कर मिले और उनको मंच दिया जिसमे वो अपनी पीड़ा बता सके \
बकरवाल समुदाय के साथ कई बार बैठक कर उनकी समस्या का समाधान किया \
जलियावाला बाग काण्ड के बारे में जानकारी देने के लिए कलश यात्रा निकाली गयी \
हैदराबाद में महिला चिकत्सक जिसको बलात्कार के बाद जला दिया गया तो उसके न्याय के लिए परिषद् ने लड़ाई लड़ी \
निधि त्रिपाठी ने अपने प्रतिवेदन में देश भर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओ के द्वारा किये गए कार्यो की न सिर्फ सराहना की बल्कि कोविड काल में उनके द्वारा किये गए संघर्ष की प्रशंसा की \
इस बार की सदस्यता अभियान को सराहा और छह लाख से ज्यादा सदस्य बनाने के लिए कार्यकर्ताओ की सराहना की \