बाटला हाउस एनकाउंटर केस में आतंकी आरिज खान को दिया दोषी करार...

Update: 2021-03-08 09:45 GMT



राजधानी के बाटला हाउस एनकाउंटर मामले में आज दिल्ली की कोर्ट ने आरिज़ खान को दोषी करार दे दिया है. 13 साल पुराने बाटला हाउस एनकाउंटर में इंडियन मुजाहिद्दीन के 15 लाख के इनामी आतंकी आरिज़ खान उर्फ जुनैद को दिल्ली पुलिस ने साल 2018 में गिरफ्तार किया था. साकेत कोर्ट ने आरिज खान को दोषी माना है. 19 सिंतबर 2008 को हुए इस एनकाउंटर में आरिज खान और शहजाद पुलिस टीम पर हमला कर फरार हो गए थे, इसमें शहजाद को पहले ही उम्रकैद की सजा हो चुकी है जबकि आरिज खान फरवरी 2018 में गिरफ्तार हुआ था जिसके बाद आज फैसला सुनाया गया.|

आतंकी आरिज खान को बाटला हाउस एनकाउंटर में जान गंवाने वाले इंस्पेक्टर मोहन शर्मा की हत्या के लिए दोषी बनाया गया है. वहीं पुलिसकर्मी बलवंत सिंह-राजवीर को जान से मारने की कोशिश भी आरिज ने की थी |

गौरतलब है कि आरिज खान उर्फ जुनैद यूपी के आजमगढ़ का रहने वाला है. दसवीं तक आजमगढ़ में पढ़ाई करने के बाद आरिज खान यूपी के अलीगढ़ में अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने चला गया लेकिन फेल हो गया. तीन साल पहले उसे स्पेशल सेल ने नेपाल से गिरफ्तार किया था. आरिज पर भारत में अलग-अलग जगहों पर बम धमाके के आरोप हैं. राजनीतिक पार्टियां और मानवाधिकार संगठनों ने इसकी न्यायिक जांच कराने की मांग की थी |

अराधना मौर्या

Similar News