केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने फैसला किया है कि चुनावी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में वैक्सीन सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की तस्वीर नहीं होगी. |.पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने आयोग से इस मामले में केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, असम में वैक्सीन लगवाने के बाद वितरित किए जा रहे सर्टिफिकेट में पीएम मोदी की फोटो नजर नहीं आएगी |
कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो को लेकर विरोध के चलते, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने फैसला किया है कि चुनावी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में वैक्सीन सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की तस्वीर नहीं होगी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारतीय चुनाव आयोग के निर्देशन में यह फैसला लिया है. पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने आयोग से इस मामले में शिकायत की थी. पार्टी ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया था.
चुनाव आयोग के निर्देश के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने चुनावी राज्यों में पीएम मोदी की तस्वीर के बिना सर्टिफिकेट जारी करने का फैसला किया है. पिछले हफ्ते टीएमसी ने चुनाव आयोग को लिखी अपनी चिट्ठी में पीएम पर सर्टिफिकेट पर अपनी फोटो लगवाकर डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्यकर्मियों का क्रेडिट छीनने और उनके करने का आरोप लगाया था. चिट्ठी में आचार संहिता के उल्लंघन की बात भी कही गई थी |
बता दें कि 6 मार्च को चुनाव आयोग ने सरकार से चुनावी राज्यों में वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट से पीएम मोदी की तस्वीर हटाने को कहा था. 9 मार्च को केंद्रीय स्वास्थ्य ने आयोग को वापस एक चिट्ठी लिखी और कहा कि आदेश का पालन होगा.
अराधना मौर्या