आजादी का अमृत महोत्सव :पीएम मोदी ने साबरमती आश्रम में बापू को दी श्रद्धांजलि
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नमक सत्याग्रह के 91 वर्ष भी पूरे हो गए हैं। ऐसे में केंद्र सरकार ने 12 मार्च, 2021 से 15 अगस्त, 2022 तक देश के 75 स्थानों पर 'आजादी का अमृत महोत्सव' मनाने की घोषणा की है। इसी कड़ी में कुछ ही देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के अहमदाबाद में स्थित साबरमती आश्रम से इस महोत्सव का आगाज करने जा रहे हैं।साबरमती आश्रम में में पहुंच कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की तस्वीर पर मालार्पण किया।
अहमदाबाद के साबरमती आश्रम पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी ने महात्मा गांधी को सबसे पहले नमन किया। आज आश्रम से ही पीएम मोदी दांडी यात्रा को हरी झंडी देंगे। आजादी के 75 साल पूरे होने पर अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया है।