रतन टाटा ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, कही ये बात...

Update: 2021-03-13 07:30 GMT


देश के जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा ने भी टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण में शनिवार को कोरोना की वैक्सीन लगवा ली है. 83 वर्षीय टाटा ने बताया कि उन्हें टीका लगवाते वक्त थोड़ा भी दर्द नहीं हुआ और पूरी प्रक्रिया बहुत आसान है. उन्होंने उम्मीद जताई को देश के हर व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन लग जाएगी.

टाटा ने बताया कि उन्हें वैक्सीन लगवाते समय थोड़ा भी दर्द नहीं हुआ और सब कुछ बहुत आसान रहा. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "मैंने आज कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले ली है जिसका मैं आभारी हूं. यह बहुत आसान है और इसमें बिल्कुल दर्द भी नहीं होता. मुझे वास्तव में उम्मीद है कि हर व्यक्ति को जल्द ही ये टीका लगा दिया जाएगा."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 मार्च को दिल्ली एम्स में कोविड वैक्सीन की पहली डोज लेकर देशवासियों को आश्वस्त करने का प्रयास किया. उन्होंने बार-बार अपील की है कि लोग टीकाकरण अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. उन्होंने 11 मार्च को अपनी 99 वर्षीय मां हीरा बा को टीका लगने की भी जानकारी ट्विटर पर साझा की थी.

अराधना मौर्या

Similar News

Electoral Bond controversy