पूर्व सीबीआई चीफ रंजीत सिन्हा का दिल्ली में निधन.....

Update: 2021-04-16 05:20 GMT



केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के पूर्व चीफ रहे रंजीत सिन्हा का आज निधन हो गया है. 1974 बैच के सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी रंजीत सिन्हा का आज सुबह लगभग 4.30 बजे दिल्ली में देहांत हो गया. रंजीत सिन्हा सीबीआई के महानिदेशक और डीजी आईटीबीपी सहित विभिन्न वरिष्ठ पदों पर रहे थे.

अधिकारी ने बताया कि माना जा रहा है कि उनकी मौत कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से हुई है. वे 68 साल के थे. अधिकारी ने कहा कि रंजीत सिन्हा गुरुवार रात को उनकी कोविड-19 जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

1974 बैच के बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी रहे रंजीत सिन्हा कई सीबीआई डायरेक्टर बनने से पहले कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे चुके थे. 22 नवंबर 2012 को उन्हें दो सालों के लिए सीबीआई चीफ बनाया गया था. इससे पहले वह रेलवे सुरक्षा बल का नेतृत्व और पटना और दिल्ली सीबीआई में वरिष्ठ पदों पर कार्य कर चुके थे. सिन्हा पर आरोप था कि उन्होंने CBI प्रमुख रहने के दौरान कोयला घोटाले की जांच को प्रभावित करने की कोशिश की थी.

अराधना मौर्या

Similar News

Electoral Bond controversy