कोरोना के कहर से पीएम मोदी चिंतित, कुंभ को 'प्रतीकात्मक' रखने की अपील......
हरिद्वार कुंभ मेले में कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा बयान दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि इस कोरोना काल में अब कुंभ मेला को प्रतीकात्मक ही रखा जाना चाहिए। पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार की सुबह ट्वीट कर कहा, ''आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरि जी से मैंने आज बात की है। सभी संतों के स्वास्थ्य का हाल मैंने जाना है। सभी संतगण प्रशासन को हर तरह का सहयोग भी दे रहे हैं।
मैंने इसके लिए संत समाज का आभार जताया है। मैंने संतों से अनुरोध किया है कि दो शाही स्नान हो चुके हैं इसलिए कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए, कुंभ मेले को अब प्रतीकात्मक ही रखा जाए।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर बताया, " आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरि जी से आज फोन पर बात की। सभी संतों के स्वास्थ्य का हाल जाना। मैंने प्रार्थना की है कि दो शाही स्नान हो चुके हैं और अब कुंभ को COVID19 के संकट के चलते प्रतीकात्मक ही रखा जाए।
इससे इस संकट से लड़ाई को एक ताकत मिलेगी। बता दें कि इन दिनों जारी कुंभ स्नान के दौरान कोविड नियमों की अनदेखी देखने को मिल रही है। दूसरी तरफ स्नान के लिए आए कई श्रद्धालु भी संक्रमण की चपेट में आ गए हैं, जिसके कारण इसको रोकने की अपील की जा रही थी। इस बाबत सुप्रीम कोर्ट में भी एक याचिका दाखिल की गई है। बताते चलें कि सूत्रों ने अनुमान जताया था कि कोविड संक्रमण के चलते कोरोना को तय समय से पहले रोक दिया जाएगा।
अराधना मौर्या