देश में लॉकडाउन का होगा शेयर मार्केट पर असर विशेषज्ञों ने बताया मार्केट में अस्थिरता के आसार.....

Update: 2021-04-18 13:36 GMT



वायरस के कारण देश के बिगड़ते हालातों के बीच शेयर बाजार में भी इस हफ्ते काफी उतार-चढ़ाव देखे जा सकते हैं, शेयर बाजार मार्केट विशेषज्ञों का कहना है कि कम कारोबारी सत्रों वाले सप्ताह में बाजार का रुख काफी हद तक कोविड-19 संक्रमण के रुख, वैश्विक संकेतकों और कंपनियों के तिमाही नतीजों से तय होगा। तथा बुधवार को रामनवमी का असर भी बाजार पर पड़ेगा।

शेयर बाजार के फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रमुख विनोद नायर का कहना है कि महामारी की वजह से राज्य स्तर के अंकुश हो तथा संक्रमण के प्रसार की वजह से इस हफ्ते बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखे जाएंगे। तथा तिमाही नतीजों की वजह से बाजार में कुछ शेयर विशेष आधारित गतिविधियां देखने को मिल सकते हैं।

अन्य फाइनेंशियल सर्विसेज खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ ने कहा कि आगे चलकर स्थानीय बाजारों में काफी उतार-चढ़ाव रहेगा बाजार का रुख काफी हद तक संक्रमण तथा टीकाकरण की रफ्तार पर निर्भर करता है। टीकाकरण तेज होने के साथ-साथ मेरिट अब धीरे-धीरे कोविड-19 और अंकुश उसे कंपनियों के तिमाही नतीजों की तरफ भी स्थानांतरित हो सकता है।

शेयर मार्केट विशेषज्ञ द्वारा बताया जा रहा है कि डॉलर के मुकाबले रुपए के रुख विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश तथा कच्चे तेल की कीमतों से भी बाजार की दिशा तय होगी। उन्होंने कहा कि ज्यादातर शहरों में लॉकडाउन की स्थिति बन रही है ऐसे में बाजार में अस्थिरता देखी जाएगी। तथा बताया कि किस तरह से संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से अभी यह रुख जारी रहेगा।" बीते सप्ताह कम कारोबारी सत्रों में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 759.29 अंक या 1.53 प्रतिशत टूट गया।

नेहा शाह

Similar News