पीएम मोदी आज चुनेंगे सीबीआई का अगला डायरेक्टर, इन नामों को लेकर अटकलें....

Update: 2021-05-24 06:02 GMT

सीबीआई के अगले डायरेक्टर की नियुक्ति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कमेटी की आज बैठक होनी है. इस कमेटी में नेता विपक्ष अधीर रंजन चौधरी और भारत के मुख्य न्यायधीश एनवी रमना भी शामिल हैं.

यह कमेटी अगले सीबीआई प्रमुख के लिए भारतीय पुलिस सेवा के 1984-1987 आईपीएस बैच के अधिकारियों के नाम पर विचार करेगी. सीबीआई प्रमुख के नाम पर मुहर लगाने के लिए होने वाली बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाशीश एनवी रमना और विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी शामिल होंगे.

सीबीआई प्रमुख का चयन करने के लिए होने जा रही इस बैठक में उन नामों पर चर्चा होगी, जो इस पद के लिए रेस में हैं.

1985 बैच के अधिकारी सुबोध जायसवाल इस समय सीआईएसफ के डीजी हैं जबकि 1984 बैच के अधिकारी राकेश अस्थाना डीजी बीएसएफ के रूप में तैनात हैं. वहीं, 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी वाईसी मोदी एनआईए के चीफ हैं.

सीबीआई के अगले प्रमुख पद के लिए उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी का नाम भी चर्चा में है. सीबीआई के डिप्टी चीफ राकेश अस्थाना के साथ हुए विवाद के बाद सीबीआई के निदेशक आलोक वर्मा को हटा दिया गया था. इसके बाद ऋषि कुमार शुक्ला को सीबीआई का निदेशक बनाया गया था.

अराधना मौर्या

Similar News

Electoral Bond controversy